रामनगर। नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए लगातार अभियान के बावजूद नशे की तस्करी रुक नहीं रही है । पुलिस ने फरीदाबाद के दो तस्करों को रामनगर में स्मैक के साथ दबोचा लिया। जो फरीदाबाद से स्मैक लाकर शहर में युवाओं तक नशा पहुंचाते थे। गजपुर छोई के युवक समेत पुलिस ने स्मैक तस्करी में तीन लोगों गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल आशुतोष ने बताया कि नई बस्ती में राहुल उर्फ रोहित फत्र्याल, ग्राम गजपुर छोई, संतोष गोस्वामी निवासी अहिरवाड़ा बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा और अमित मेहरा पुत्र भुवन सिंह मेहरा निवासी बल्लभगढ़ अहिरवाड़ा फरीदाबाद हरियाणा को स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। उनसे 17.30 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।