काशीपुर। कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार कुंडा थाना में तैनात एसआई मनोहर चन्द्र पुलिस टीम के साथ देर शाम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं रोकथाम को लेकर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर ढेला नदी के पास एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 4 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद राशिद पुत्र अहमद हसन निवासी मझरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में एसआई मनोहर चन्द्र के साथ कांस्टेबल
हरीश प्रसाद व चन्द्रशेखर भट्ट शामिल रहे।