काशीपुर। गिरीताल पर बना स्पीड ब्रेकर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है। मानकों के अनुरूप इस स्पीड ब्रेकर का निर्माण न होने से दोपहिया वाहन चालक इसके कारण चोटिल हो रहे हैं।
विगत सायं गिरीताल रोड पर स्कूटी पर जा रहे एक पुरुष और पीछे बैठी महिला जैसे ही आ स्पीड ब्रेकर पर पहुंचे तो अनियंत्रित होकर स्कूटी के गिरने से पीछे बैठी महिला नीचे गिर गई। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक कार के चालक ने आनन-फानन में ठीक महिला के गिरने की जगह ब्रेक लगाकर कार को रोक दी। यदि कार चालक सतर्कता नहीं बरतता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बहरहाल महिला को गिरने से कुछ चोट लगी, लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित है। महिला के गिरते ही वहां काफी लोग इकट्ठा हो गए। वहां मौजूद लोगों का भी यही कहना था कि स्पीड ब्रेकर का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं हुआ है। स्पीड ब्रेकर से पहले भी कोई संकेतक नहीं लगाया गया है और स्पीड ब्रेकर पर भी पेंट नहीं किया गया है, जिस कारण स्पीड ब्रेकर एक दम से दिखाई नहीं देता है और यहां अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं।