काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की काशीपुर इकाई ने महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से होने वाली 9 मई से स्नातक की परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए ज्ञापन भेजा। छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विभाग सह संयोजक करन भारद्वाज ने बताया कि स्नातक की बैक परीक्षा का परिणाम 6 मई को विश्वविद्यालय द्वारा घोषित हुआ। ऐसे में यूनिवर्सिटी द्वारा 9 मई से स्नातक की परीक्षाएं संचालित करने को कहा गया। विद्यार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ा कि बैक परीक्षा परिणाम घोषित होने पर न तो उन्हें आगे कक्षा में प्रवेश मिला और न ही परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान हुआ और जिन विद्यार्थियों का स्नातक का परीक्षा फार्म भर गया उनका परीक्षा में बैठने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा प्रवेश पत्र जारी नहीं हुआ। इसलिए विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए स्नातक, कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय की 15 दिन परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन देने वालों में अनुराग सिंह, तुषांत त्यागी, भारती चैधरी, नैंसी भारद्वाज, आस्था शर्मा, खुशी चैहान, फिजा मलिक, कल्पना, खुशी, मनप्रीत कौर, निशा आदि कार्यकर्ता एवं छात्र- छात्राएं थे।

calculador de cuotas apuestas f1 – Morris – apuestas
handicap que significa en las apuestas (Maria) deportivas combinadas