देहरादून। कोविड की वजह से बंद स्कूलों में आज छात्र- छात्राओं की रौनक होने जा रही है। प्रथम चरण में 9वी से 12 वीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी। छात्र अधिक होने पर स्कूल मे दो सत्रचलाए जाएंगे।
कोविड की दूसरी लहर के चलते स्कूल मार्च माह में बंद कर दिए गए थे। तब से शिक्षण कार्य ऑनलाइन ही चल रहा था। लेकिन अब सरकार ने फिर शिक्षण कार्य ऑफलाइन माध्यम से शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। फिलहाल अभी नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं ही संचालित होंगी। छठवीं से आठवीं तक की कक्षाएं 16 अगस्त से प्रारंभ होंगी। फिलहाल प्राइमरी स्तर पर सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई ही जारी रहेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि सरकार पूरी सावधानी के साथ ही स्कूल कॉलेज खोल रही है। छात्रों के भविष्य को देखते हुए ऑफलाइन पढ़ाई अति आवश्यक है।