सोनीपत। गन्नौर जीवानंद स्कूल में दो कमरों की छत गिरने से 25 छात्र छात्राएं घायल हुई थी। तीन मजदूरों को भी गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने परिजनों की शिकायत मिलते ही स्कूल संचालक दिनेश कौशिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
गन्नौर जीटी रोड चैकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि छत गिरमे के कारण 25 छात्र-छात्राओं को चोट लगी थी। तीन मजदूर भी इसकी चपेट में आए थे। एक टीचर को भी हल्की चोटें लगी थी। जिसके बाद स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने शिकायत दी थी, शिकायत मिलने के तुरंत बाद स्कूल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। विभिन्न धाराओं के तहत स्कूल संचालक खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।