Aaj Ki Kiran

स्काउट गाइड कैंप में बिन बर्तन खाना बनाने के दिए टिप्स

Spread the love


अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड का क्षेत्र के गांव गोपीवाला स्थित जनता इंटर कॉलेज मे तीन दिवसीय कैंप का समापन किया गया । स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर आकाश दिवाकर ने स्काउट गाइड कैंप में ताली बजाना, गांठ बांधना,बिन बर्तन खाना बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया । कार्यक्रम के समापन पर गौरव सक्सेना जिला संगठन आयुक्त स्काउट गौरव सक्सेना द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया | जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य भूपेंद्र पाल सिंह गहलोत द्वारा स्काउट गाइड को प्रथम व द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ | जिसमें गाइड (टोली नंबर1) बिगर बर्तन की खाना बना कर प्रथम स्थान, वही (टोली नंबर 3) नेे टेंट गैजेट बना कर प्रथम स्थान प्राप्त किया I जवाहर लाल डॉ शरतचंद्र भारती नरेश सिंह भीम सिंह , दीपमाला, सरताज जहां,आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *