सौरभ बने सेना में लेफ्टिनेंट

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से लगे कमेड़ी गांव निवासी सौरभ रौतेला सेना लेफ्टिनेंट बने हैं। उन्होंने चेन्नई से पासिंग परेड ली। बचपन से ही मेधावी रहे सौरभ ने कक्षा दो तक की पढ़ाई महर्षि विद्या मंदिर बिलौना से की। कक्षा तीन से 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय देहरादून से की। इसके बाद आईटी कॉलेज दून से एमटेक किया। 2021 में उन्होंने सीडीएस की परीक्षा पास की। शनिवार को डिफेंस ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से पासिंग परेड ली। उनके पिता महेंद्र सिंह रौतेला आईटीबीपी हिमाचल प्रदेश में सूबेदार हैं, जबकि माता कमला रौतेला गृहिणी है। सौरभ के छोटे भाई मल्टीनेशनल कंपनी ग्रेडर नोएडा में आई सेक्टर में हैं। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।