Aaj Ki Kiran

सेफ हाउस में पुलिस सुरक्षा में ठहरा दूल्‍हा हुआ लापता

Spread the love

!
रोहतक। रोहतक में सेफ हाउस में पुलिस सुरक्षा में ठहरा दूल्‍हा लापता हो गया। इसका पता चलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। सेफ हाउस में तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा अन्य पुलिसकर्मियों को भी दूल्हे की तलाश में लगाया गया है। जिले के एक गांव का रहने वाले युवक ने 14 अक्टूबर को झज्जर की  एक नाबालिग किशोरी के साथ शादी की थी। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने आशंका जताई थी कि इस शादी से परिवार के लोग खुश नहीं है और वह उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  इसके बाद कोर्ट ने दोनों को 21 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सेफ हाउस में पुलिस सुरक्षा में भेज दिया था। उधर, किशोरी के स्वजनों की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। फिलहाल उसे जांच में शामिल नहीं किया गया, लेकिन इससे पहले ही वह सेफ हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
  कुछ दिनों के लिए वह सेफ हाउस में रहते हैं, जहां पर हर समय पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं, लेकिन इतनी सुरक्षा के बीच युवक का लापता होना सवालों के घेरे में है। वहीं कोई भी पुलिस अधिकारी इस बारे में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *