नई दिल्ली । साउथ एक्स पार्ट-1 में सुबह सैर के लिए निकली दिल्ली के सेंट्रल एडिशनल पीएफ आयुक्त की बेटी उदिता चौधरी का बाइक सवार बदमाशों ने बैग लूट लिया। सूचना मिलने पर पहुंची कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने पीडि़ता के बयान पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, एक अन्य मामले में तीन महिलाओं ने एक महिला को लूट लिया। हालांकि पीडि़त ने शोर मचाकर पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपित महिलाओं को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार पीडि़ता उदिता चौधरी अपने परिवार के साथ किदवई नगर में रहती हैं और सरकारी नौकरी करती हैं। पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि 26 सितंबर की सुबह वह सैर के लिए साउथ एक्स की ओर जा रही थीं। साउथ एक्स पार्ट-1 के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बैठ झपट लिया और किदवई नगर की ओर भाग गए। बैग में नगदी के अलावा उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान था। पीडि़ता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोटला मुबाकरपुर थाना पुलिस ने उनके बयान पर केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। एम्स अस्पताल के गेट संख्या-2 के पास बने सब-वे में तीन महिलाओं ने एक महिला को धमकी देकर उसका मंगलसूत्र लूट लिया। पीडि़ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह एम्स अस्पताल से निकलकर सब-वे में दाखिल हुई। इसी दौरान तीन महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और जान से मारने की धमकी देकर उससे उसका मंगलसूत्र लूट लिया। पीडि़ता ने हिम्मत नहीं हारी और सब-वे से बाहर निकलकर बाहर खड़ी पुलिस वैन के पास पहुंची। इसमें मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से पीडि़ता ने आरोपित महिलाओं को दबोच लिया। उनके पास से महिला का मंगलसूत्र भी बरामद हो गया।