Aaj Ki Kiran

सूर्या फाउंडेशन ने किया नशा मुक्ति रैली का आयोजन

Spread the love


काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत देश भर में अलग-अलग स्थानों पर समय-समय पर विभिन्न प्रकार के आयामों का आयोजन किया जाता है। इसी के अंतर्गत जिला उधम सिंह नगर के गांव गड़ीनेगी में सूर्या संस्कार केंद्र के युवाओं के द्वारा नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली पंचायत भवन से प्रारंभ कर गांव के गलियों से रैली निकाली गई। इसमें नशा मुक्ति के ऊपर भैया बहनों के द्वारा स्लोगन दोहराते हुए रैली निकाली गई। बताया गया कि लगभग 20 साल पहले बहुत कम लोगो को कैंसर जैसी बीमारी होती थी पर आज नशा इतने ज्यादा लोग करने लगे हैं जिससे कैंसर एक आम बीमारी बन गई हैं। सरकार को कैंसर एक्सप्रेस चलानी पड़ गयी, जो कि बहुत चिंता का विषय हैं। हम सभी को इन सारी चीजों से छुटकारा पाना हैं तो उसका एक मात्र इलाज है, जागरूक होना। हमारे समाज को हमारे युवा वर्ग को नशे के प्रति जागरूक होना पड़ेगा और संकप लेना पड़ेगा कि न ही हम नशा करेंगे न ही अपने बच्चों को ऐसी आदत लगने देंगे तभी जा कर हमारा समाज हमारा देश इस बड़ी समस्या से बाहर निगलेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सूर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख नीतिश कुमार, आदर्श गाँव प्रमुख भरत साह, जेएफसी सुनील, कृष्णा, सोनू, नानक, गौरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *