काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गांव करनपुर में युवा दिवस के अवसर पर सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट उमेश जोशी, पैनल अधिवक्ता मोहम्मद आकिब सैफी, पीएलबी रणधीर सिंह सैनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीएलबी कुसुमलता, रवि साहनी जिला महामंत्री भाजपा, हिमांशु उपस्थित रहे। संचालन करते हुए नीतिश कुमार ने बताया कि गांव करनपुर में पिछले 7 दिनों से खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग खेल कराए जा रहे थे। कार्यक्रम में ग्राम सेवा प्रमुख भारत शाह हिमांशु, सूर्या संस्कार केंद्र के शिक्षक दीपक, सुनील, अनिकेत, रंजीत, रितिक, उदय, विजय, शिवम उपस्थित रहे।