Aaj Ki Kiran

सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर

Spread the love

सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर

 

सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर
सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत वाहनों पर लगाये रिफ्लेक्टर

काशीपुर। सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत यातायात ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा आज क्षेत्रभर में भारी वाहन ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रक, माल वाहनो, अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए और टांडे तिराहे पर गुड समर्थन अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया। उन्होंने टेंपो चालकों, मैजिक चालकों और ई रिक्शा चालकों तथा राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने वाहन चालकों को बताया कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट के बिना वाहन न चलायें। हेलमेट आपकी जिन्दगी बचाता है। इसे सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जिंदगी बचाने के लिए पहनें। इसके साथ ही चौपहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। उन्हें बताया कि दुर्घटना के समय सीट बैल्ट लगी होने से आपकी जिन्दगी बच सकती है। बताया कि यातायात नियमों का पालन कर आप अपनी ही नहीं दूसरों की भी जिन्दगी बचाते हैं। इस अवसर पर टीएसआई अरुण कुमार, टीएसआई रमेश कुमार तथा होमगार्ड विशाल, नसीम, विजेंदर भी मौजूद थे।