Aaj Ki Kiran

सुपर लीग प्रतियोगिता में समृद्ध, मेधांश ने किया राज्य का नाम रोशन

Spread the love

सुपर लीग प्रतियोगिता में समृद्ध, मेधांश ने किया राज्य का नाम रोशन

सुपर लीग प्रतियोगिता में समृद्ध, मेधांश ने किया राज्य का नाम रोशन
सुपर लीग प्रतियोगिता में समृद्ध, मेधांश ने किया राज्य का नाम रोशन

देहरादून। कपूरथला के आरसीएफ गोल्फ कोर्स में आयोजित आईजीयू फीडर टूर एवं वर्ल्ड एमेच्योर गोल्फ रैंकिंग की सुपर लीग प्रतियोगिता में उत्तराखंड के जूनियर गोल्फर समृद्ध चंद ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य और अपने विद्यालय सेंट पैट्रिक्स अकादमी का नाम रोशन किया है। उन्होंने कैटेगरी ‘बी’ बॉयज में दो दिनों में क्रमशः 4 ओवर और 2 ओवर का उत्कृष्ट स्कोर कार्ड करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। डब्ल्यूएजीआर प्रतियोगिता में तीन दिनों में 16 ओवर का स्कोर बनाकर द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी श्रेणी में हल्द्वानी के मेधांश सिंह बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।