Aaj Ki Kiran

सीबीएसई स्किल एक्सपो व गाइडेंस फेस्टिवल में समर स्टडी हॉल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक अवलोकन

Spread the love

सीबीएसई स्किल एक्सपो व गाइडेंस फेस्टिवल में समर स्टडी हॉल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक अवलोकन

सीबीएसई स्किल एक्सपो व गाइडेंस फेस्टिवल में समर स्टडी हॉल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक अवलोकन
सीबीएसई स्किल एक्सपो व गाइडेंस फेस्टिवल में समर स्टडी हॉल के विद्यार्थियों ने किया शैक्षिक अवलोकन

काशीपुर। समर स्टडी हॉल के कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों ने रुद्रपुर के डीपीएस स्कूल में आयोजित सीबीएसई स्किल एक्सपो एवं गाइडेंस फेस्टिवल का शैक्षिक भ्रमण किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लेकर विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता विषयों पर आधारित अपने मॉडल प्रदर्शित किए।
समर स्टडी हॉल के विद्यार्थियों ने इन मॉडलों को ध्यानपूर्वक देखा और नई तकनीकों, नवाचारों तथा उद्यमिता से जुड़े विचारों को समझा। इस भ्रमण में छात्रों के साथ शिक्षक तारिक हुसैन और श्रीमती पूनम अरोड़ा मौजूद रहे, जिन्होंने छात्रों को विभिन्न प्रदर्शनों की विशेषताओं एवं उपयोगिता के बारे में मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सीबीएसई विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा आयोजित मार्गदर्शन सत्र रहे। विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं और उन्हें भविष्य के लिए बेहतर तैयार करते हैं।