काशीपुर देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की हैलीकॉप्टर क्रैश के दौरान शहीद होने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने अन्य सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गत दिवस तमिलनाडू के एक गांव में हैलीकॉप्टर क्रैश हो जाने के चलते सीडीएम बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया था। उनके साथ 11 सैन्य अधिकारी भी हैलीकॉप्टर में मौजूद थे, जो अब नहीं रहे।शोक व्यक्त करते हुए। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत के निधन से देश को क्षति हुई है। सीडीएम बिपिन रावत के नेतृत्व में सेना ने अपनी कुशलता से सर्जिकल स्ट्राइक, डोकलाम में चीनी सेना को पीछे धकेलना, जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 लगने के बाद विपरित परिस्थितियों में माहौल का संभालना समेत कई कारनामों को अंजाम दिया था। जिन्हें भूल पाना मुश्किल हैं। डॉ आत्रेय ने कहा कि उत्तराखण्ड के लाल सीडीएम बिपिन रावत कुशलनीति के चलते सेना को मजबूती मिली थी। सीडीएस बिपिन रावत सरहद पर दुश्मनों को ईंट का जवाब पत्थर से देने की कार्यशैली पर विश्वास रखते थे, जिसके चलते विरोधी देशों में भारत की सेना का खौफ बना हुआ था। सेना को मजबूत करने में सीडीएस बिपिन रावत का महत्वपूर्ण योगदान था। उनकी आकस्मिक क्षति देश को सदैव याद रहेगी। सीडीएस में उनका कार्यकाल 2022 में खत्म होना था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने दुनिया छोड़ दी। जिन्हें सदैव ही याद रखा जाएगा।