सीएम धामी ने स्व. गहतोड़ी के स्मारक का अनावरण कर दी श्रद्धांजलि

काशीपुर। उत्तराखण्ड वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष स्व. कैलाशी चन्द्र गहतोड़ी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज यहां कुण्डेश्वरी रोड स्थित सांई पब्लिक स्कूल में श्र(ांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर श्री गहतोड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्र(ांजलि दी तथा यहां उनकी स्मृति में बने स्मारक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्व. कैलाश गहतोड़ी की माता श्रीमती नारायणी देवी, पत्नी श्रीमती शैलजा गहतोड़ी, पुत्र शशांक गहतोड़ी व तनिष्क गहतोड़ी, पुत्रवधु आस्था गहतोड़ी, पुत्री आशना गहतोड़ी के अलावा काबीना मंत्री गणेश जोशी व डॉ. धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद बजराज पासी, प्रदेश महामंत्री खिलेेन्द्र चौधरी, मेयर दीपक बाली, दर्जाराज्य मंत्री मुकेश कुमार, आशीष गुप्ता, चेतन अरोरा, मनोज ऐरी, अनिल शर्मा, संदीप सहगल, विमल गुड़िया, पूर्व जिलाध्यक्ष गुजन सुखीजा, अमित नारंग, लवीश अरोर,ा बिट्टू राना सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।