Aaj Ki Kiran

सीएम धामी ने पटेलनगर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ में लिया हिस्सा, जनता से किया संवाद

Spread the love

सीएम धामी ने पटेलनगर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ में लिया हिस्सा, जनता से किया संवाद

सीएम धामी ने पटेलनगर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ में लिया हिस्सा, जनता से किया संवाद
सीएम धामी ने पटेलनगर में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ में लिया हिस्सा, जनता से किया संवाद

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पटेलनगर में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव’ के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों एवं आम नागरिकों से भेंट कर जीएसटी की घटी दरों के लाभ के बारे में फीडबैक लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है। जीएसटी की दरों में कमी से उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को घटी दरों की जानकारी देकर उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित करें।

सीएम धामी ने लोगों से स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे प्रदेश व देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर जीएसटी दरों में कमी का निर्णय बाजार और खरीददारों के लिए खुशियां लेकर आया है। उनका मानना है कि यह पहल आगामी दीपावली तक व्यापार और आम जीवन में उल्लास का माहौल बनाएगी।

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष **विनय रोहिला** और भाजपा महानगर अध्यक्ष **सिद्धार्थ अग्रवाल** भी मौजूद रहे।