नगीना। मोहल्ला बिश्नोई सराय निवासी सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राहुल बिश्नोई की सोमवार देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। वह 12 फरवरी को दुर्घटना में घायल हो गए थे। मंगलवार देर शाम उनका शव पैतृक निवास पर पहुंचा तो देखने वालों का तांता लग गया। हजारों लोगों की मौजूदगी में गार्ड आफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई ।
इस दौरान क्षेत्र के लोग अपने आंशु नहीं रोक सके। पूरा कस्बा शोक में डूब गया। राहुल बिश्वोई पुत्र स्व. ओमप्रकाश बिश्नोई सीएआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। परिजनों ने बताया कि वह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। नगीना के हिंदू इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट और साहू जैन डिग्री कॉलेज नजीबाबाद से ग्रेजुएशन करने के बाद उनकी तैनाती सीआरपीएफ में हुयी थी ।
वह इन दिनों डीआइजी कार्यालय देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। उनके दो बेटियां व एक बेटा प्रणव है। बताया गया कि बीते 12 जनवरी को वह देहरादून से हरिद्वार आ रहे थे। उस दौरान सड़क हादसे में वह घायल हो गए। उनका तभी से उपचार चल रहा था। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सीआरपीएफ वाहन से उनका शव मंगलवार की देर शाम नगीना उनके पैतृक निवास लाया गया। तिरंगे में लिपटे शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। हजारों लोगों की भीड़ ने अपने लाडले को नम आंखों से विदाई दी। देर शाम नगीना-धामपुर मार्ग स्थित श्मशान घाट पर सीआरपीएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शव का अंतिम संस्कार किया। जिससे नगीना शहर गम में डूब गया। उनकी अंतिम यात्रा में भाजपा नेताओं समेत भारी संख्या में क्षेत्र के लोगो ने भाग लेकर शोक संवेदना व्यक्त की ।