भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा थाना इलाके मे सीआईडी में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी की बहन द्वारा बीती रात पुलिस लाइन गोविंदपुरा स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। बताया गया है कि मृतका की चार महीने पहले ही शादी हुई थी। देर रात उसके पति ने पत्नि के शरीर को फंदे पर झूलता देख पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया की शुरुआती जॉच में महिला द्वारा खुदकुशी के पहले पति से कहासुनी की बात सामने आई हैं। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम आगे की जांच कर रही है। थाना पुलिस से मिली जाकनारी के अनुसार कविता हजारे पति मिथुन सिंह ठाकुर ( 35 ) सी ब्लॉक , पुलिस लाइन गोविंदपुरा में रहती थी। मूल रुप से बैतूल की रहने वाली कविता यहां अपने दो बहनों हिमांशु हजारे और सीमा हजार के साथ रह रही थी। मृतका कविता ने चार महीने पहले ही 14 जून को मिथुन ठाकुर से प्रेम प्रसंग के बाद अरेंज मैरिज की थी। उसका पति मिथुन टाटा कंपनी में नौकरी करता है। मिथुन, कविता ओर, बहन हिमांशु और सीमा सभी साथ रहते थे। मिथुन ने बताया कि हिमांशु सीआईडी में कांस्टेबल है। उसने किराये से मकान लिया था, हिमांशू और सीमा मकान की सफाई करने के लिए रविवार को पहुंचे थे। वहां रात होने के कारण वो वहीं रुक गए। घर पर मिथुन और कविता थे। वहीं कविता का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था, उसके पैर में चोट लगी है। रात को वो अपने कमरे में सो रही थी, जबकि मिथुन अपने कमरे में सो रहा था। रात करीब तीन बजे मिथुन की नींद खुली और वह कविता को देखने उसके कमरे में गया, लेकिन कविता कमरे में नहीं थी। इसके बाद वो उसे देखने दूसरे कमरे में पहुंचा तो वहॉ उसे कविता का शरीर फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया। पुलिस ने बताया कि कविता कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी, और वर्तमान मे एमपी पीएससी की तैयारी कर रही थी। शुरुआती जॉच मे सामने आया है कि रविवार को मिथुन और कविता के बीच बैतूल चलने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हालांकि मिथुन ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद पहली दिवाली होने के चलते वो यह त्यौहार अपने गांव में मनाना चाह रहा था, जबकि कविता भोपाल में ही रहकर ही दिवाली मनाने की बात कह रही थी।