सिलेंडर लीक होने से मिठाई की दुकान में लगी आग
फोटो-6 मिठाई की दुकान मंे लगी हुई आग
काशीपुर। रामनगर रोड स्थित एक मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गयी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तहर आग पर काबू पाया और आसपास की दुकानों में आग फैलने से रोका।
जानकारी के अनुसार रामनगर रोड पर स्टेडियम तिराह के निकट स्थित कुन्दन स्वीट्स के सामने भगवती स्वीट्स के नाम से एक मिठाई की दुकान। आज शाम लगभग साढ़े चार बजे दुकान में आग लग गयी। बताया जा रहा है कि गैस सिलंेडर लीक होने की बजह से दुकान में आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आग को पहले स्थानीय लोगों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग न बुझने पर फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। फायर बिग्रेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। दुकान मंे कितनी क्षति हुई है यह समाचार लिखे जाने तक ज्ञात नहीं हो सका था।