
काशीपुर। सामान्य परिवार की होनहार लड़की याक्षि अरोरा ने पीसीएस परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सातवीं रैंक हासिल कर एसडीएम बनी। याक्षी अरोरा काशीपुर के जसपुर खुर्द निवासी व्यापारी सुशील अरोरा की पुत्री है। वर्ष 2013 में बारहवीं और फिर कुमाऊं विवि से बीएससी की पढ़ाई की। बीएससी में वह गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। इसके बाद दून के डीबीएस कालेज से एमएससी की। इस बार भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बारहवीं में वह उत्तराखंड बोर्ड की वरीयता सूची में थी। उनके निवास पर बधाई देने वालों का ताता लगा है। हम भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।