बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक घर में शादी समारोह चल रहा था, इसी दौरान बारात वाले दिन दुल्हन फेरों से पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। जब इस बात का पता दुल्हन के घरवालों को लगा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, जिसके बाद दुल्हन के पिता ने अपनी छोटी बेटी की शादी दूल्हे से करा दी। अब दुल्हन के पिता ने प्रेमी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला तिंदवारी थाने के एक गांव का है, जहां के निवासी एक शख्स ने पुलिस शिकायत देते हुए कहा कि 8 जून को उसकी बेटी की शादी थी। कन्नोज जिले से बारात आनी थी। उसी दौरान गांव का ही एक युवक दुल्हन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। दुल्हन के पिता ने कहा कि उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब बारात दुल्हन के घर के दरवाजे पर पहुंची तो पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है, जिसके बाद दुल्हन के पिता ने उसी मंडप में अपनी छोटी बेटी की शादी दूल्हे से कराने का फैसला किया। दुल्हन के पिता ने दूल्हे से बात की और छोटी बेटी के साथ शादी की रस्में अदा कराईं। शादी समारोह में बारात का स्वागत करने के बाद छोटी बेटी को विदा किया गया।
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक लड़की को गांव के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की शिकायत मिली है। लड़की के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवती की खोजबीन में टीमें लगाई गई हैं। बताया जा रहा है कि युवक और लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बारात वाले दिन लड़की लड़के के साथ फरार हो गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।