साइबर फ्रॉड के कारोबार में लिप्त दो युवक गिरफ्तार
-9.80 लाख की नकदी समेत 2 तमंचे व 2 कारतूस बरामद

काशीपुर। पुलिस ने साइबर फ्रॉड के कारोबार में लिप्त दो युवकांे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख 80 हजार रुपये नकदी समेत 2 तमंचे व 2 कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान किया है।
एसओजी प्रभारी एसआई रवीन्द्र सिंह बिष्ट कां. विनय कुमार, कुलदीप, प्रदीप कुमार, कैलाश तोमक्याल व दीपक कठैत के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। डिजाइन सेंटर के पास एक मुखबिर ने बताया कि दो युवक जिनके पास अवैध असलाह हैं और मोटी रकम है अपनी चार पहिया गाड़ी से आने वाले हैं। एसओजी की सूचना पर बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज एसआई मनोज धौनी, कां. अनिल कुमार व अमरदीप भी मौके पर पहुंच गये तथा गाड़ियों की चैकिंग करने लगे। इस दौरान मौहल्ला महेशपुरा की तरफ से आ रही कार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो कार सवार दो युवक कार से उतर कर भागने लगे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने दौड़कर पकड़ लिया। पूछताछ में युवकों की पहचान चांद मस्जिद के पास, जसपुर निवासी मौ. दाउद पुत्र मौअयूब व मौ. नत्था सिंह जसपुर निवासी तरुण भारद्वाज पुत्र मनोज शर्मा बताया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस व कार सं. यूके07 बीडी-7018 से नौ लाख अस्सी हजार रुपये बरामद कर लिये। आरोपियों ने बताया कि वह काशीपुर पैसे लेने आये थे, हम साइबर फ्रॉड में लोगांे के पैसे ठगने वाले गिरोह का हिस्सा हैं, हम लोग प्रियांशु नाम के एक लड़के को जानते हैं जो दुबई में रहता है। प्रियांशु लोगों के साथ ऑनलाईन
फ्रॉड करता है। वह उन पैसों को अलग-अलग खातों में भेजता है, जहां से पैसा आनॅलाईन किसी फर्जी फर्म के खातों में जाता है। इस बार वह जनता ट्रेडर्स के खाते में आया। जहां से रहमत शाह नामक फर्जी खाते में 25 लाख रुपये भेजे गये और वहां से पैसा हम लोग जो अकाउंट नम्बर देते हैं, उनमें आता है, जो हम निकालकर गोगी और नितिन अटवाल नाम के एक आदमी को देते है, जो हमें विदेशी नम्बर से व्हाट्सअप कॉल करते हैं और वह पैसे वो लोग डॉलर में कन्वर्ट करके आगे भेज देते हैं। जो पैसे आपने पकड़े है वह हमने अपने पहचान वाले दिलशाद पुत्र वजीर अहमद निवासी ढेला बस्ती काशीपुर के खाते में यह कहकर की मैंने अपने पहचान वाले से पैसे मंगाने हैं और मेरा खाता ब्लॉक है, बोलकर मंगवा लिये थे और कल हमने 9 लाख 90 हजार रुपये इस के खाते में डलवाकर इससे 9 लाख 80 हजार रुपये मंगवा लिये थे और आज इससे पैसे लेकर हम लोग जा रहे थे। दोनों युवकों ने बताया कि पैसांे का लेनदेन ज्यादा होने व लोगांे को डराने के लिए हम दोनों ने यह तमंचे रखे थे, जो हमने ठाकुरद्वारा में फैजान नामक आदमी से लिये थे। साईबर फ्रॉड में जसपुर के कई लोग हैं जिनके नाम सलमान उर्फ मोना मोबाईल, फरीद, अकबर, हफीज, देवेन्दर, फैजान उर्फ मोनू, बब्बू, हैदर बाजपुर, कृष्णा प्रियांश का भाई हल्द्वानी, मोनिस हल्दानी है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने बरामद कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।