काशीपुर। साइबर ठगी घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहीं। साइबर ठग हर रोज नये-नये आइडिये के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब साइबर ठगों खुद को ताऊजी बताकर युवती से लगभग 64 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। युवती ने पुलिस को बताया कि हुबहू ताऊ जी की आवाज में बात करने की वजह से वह कंफ्यूज हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी तहरीर में शिव मंदिर के समीप पोस्ट ऑफिस गली कुंडेश्वरी निवासी आयुषी आर्य पुत्री महेश चंद्र आर्य ने बताया कि बीती 26 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को उसका ताऊ बताते हुए पैसों की जरूरत बताई और कहा कि इस बारे में उसके घर पर भी बात हो गई है। इस पर भरोसा कर युवती ने 4 बार में फोन करने वाले के खाते में 63 हजार 999 रुपये ट्रांसफर कर दिये। आरोप है कि नगदी ट्रांसफर होने के बाद दूसरी ओर से फोन करने वाले ने युवती से दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। इस पर युवती का माथा ठनका। ऑनलाइन ठगी का अंदेशा होने पर युवती ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम सेल को की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना के लगभग 2 माह बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।