काशीपुर। खुद को एसबीआई का एम्पलाॅई बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कहकर ओटीपी पूछी और खाते से करीब 92 हजार रूपये उड़ा लिये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। श्यामपुरम कालौनी निवासी रजत अग्रवाल पुत्र रविन्द्र कुमार ने टांडा उज्जैन रिपोर्टिंग पुलिस चैकी में तहरीर देकर बताया कि बीती 18 अगस्त को टाॅल फ्री नम्बर से उसके मोबाइल पर एक काॅल आई काॅल करने वाले ने खुद को एसबीआई का एम्पलाॅई बताते हुए कहा कि आपके क्रेडिट कार्डो की लिमिट इन्क्रीज करने का आॅफर है। अंतिम तारीख 18 अगस्त बताते हुए उससे लिमिट बढ़ाने हेतु ओपीटी मांगा गया। ओटीपी बताने पर उसके कार्ड से 76,500 रूपये निकाल लिये गये जबकि दूसरे क्रेडिट कार्ड से 15,300 रूपये निकाल लिये गये और क्रेडिट कार्ड एकाउंट से उसकी ईमेल आईडी भी हटा दी गई। तहरीर में कहा गया कि क्रेडिट कार्ड एकाउंट की डिटेल उक्त व्यक्ति को पहले ही पता थी जिससे प्रतीत होता है कि उक्त व्यक्ति एसबीआई का ही एम्पलाॅई है। रजत ने उक्त व्यक्ति के विरू( कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही अपनी धनराशि दिलाने की गुहार पुलिस से लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरू( धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है।