सांसद अजय भट्ट का भाजपाइयों ने किया जोरदार स्वागत

काशीपुर। सांसद अजय भट्ट का यहां मंडी गेस्ट हाउस में भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि किस प्रकार मोदी सरकार द्वारा जीएसटी कम कर ऐतिहासिक फैसला लिया गया, जिससे आने वाले समय पर जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया।
उन्हांेने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि स्वदेशी सामान का प्रचार प्रसार आम जनता के बीच में करें, जिससे जनता जागरुक हो सके। उन्होंने केंद्र सरकार की कई उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान रजिस्ट्री कराने में आ रही दिक्कतों के संबंध में भी सांसद को ज्ञापन भी सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा रवि पाल, जिला मंत्री रजत सि(ू, जिला कार्यालय मंत्री मनोज मनराल, मंडल अध्यक्ष बृजेश पाल, अभिषेक गोयल, पवन सैनी, राधेश्याम प्रजापति, अशोक कुमार शर्मा, गोपाल कृष्णा अग्रवाल, अंकुर मित्तल, प्रकट सिंह, तिरिस अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थिति रहे।