सुमित शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
विधानसभा ठाकुरद्वारा के कॉंग्रेस के संभावित प्रत्याशी वसीम अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को कांग्रेस संभावित प्रत्याशी वसीम अहमद के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कॉंग्रेसजन स्योहारा-जसपुर बस स्टैड पर एकत्र हुए। जहां से कार्यकर्ता वसीम अहमद के नेतृत्व में जुलूस के रूप में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँचे।कॉंग्रेसियो ने एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य व बेटियों की शादी आदि के लिए अपनी मोटी कमाई विभिन्न कंपनियों में आरडी और एफडी के रूप में जमा किए थे। उन्होने बताया कि 2.25 करोड निवेशकों ने फिक्सड डिपाॅजिट व सामान्य खातों में 24 हजार करोड रूप जमा हुआ था। लेकिन अभी तक प्राइवेट कंपनियों ने वापस नही किया। आरोप है कि सरकार के पास ऐसा कोई डाटा या सूची नही है जिससे यह पता चल पाये कि प्रदेश के कितने लोगों का कितना पैसा फंसा है।ऐसे कोई जिला क्षेत्र नही बचा है जहाँ गरीब और सामान्य लोगो का पैसा सहारा में ना फसा हो 2फरवरी 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी वे सेबी को 6 माह में पैसे भुकतान करने का आदेश दिया जबकि 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक सिर्फ़ 2 प्रतिशत लोगो का ही अधूरा भुकतान किया गया
पल्स कम्पनी के आफिसो में 50 प्रतिशत से अधिक पॉलिसी जमा है सेबी उनको पॉलिसियो का भुकतान करने से मना कर रही है।पॉलिसी खरीदने के उपरान्त आफिस द्वारा लोगो को पावती वाले ज्यादातर लोग छोटे वर्ग के है सेबी इस पॉलिसी की पावती को स्वीकार नही कर रही है।कांग्रेस जनों ने मांग की है सहारा एवं पल्स कम्पनीया को निर्देश कर सरकार गरीबो के पैसे वापस करने की।मांग की है वही मीडिया प्रभारी शाफेज़ खान ने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द गरीबो का पैसे दिलाया जाय नही तो कांग्रेस बड़े इस्टर पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष सादिक़ सिद्दीकी ,ब्लॉक अध्यक्ष बसीम अहमद , यासीन क़ुरैशी ,मीडिया प्रभारी शाफेज़ खान , मोईन क़ुरैशी नाज़िम, सुलेमान, सैफुल्लाह चौधरी , संजीव सिंघल, मुशाई। डॉ सलामतजान डॉ बाबू आदि मौजूद रहै।