रूद्रपुर, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने कलेक्टेªट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह से जनपद की 09 विधानसभाओं की बगवाड़ा मंडी में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली। इस दौरान उन्होने जिलाधिकारी कार्यालय से लैपटॉप पर स्ट्रांक रूम/परिसर में लगाये गये सीसी टीवी कैमरे को देखा एवं वहा पर हो रही गतिविधियों को परखा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम बगवाड़ा मंडी की थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है एवं पर्याप्त मात्रा में सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है। उन्होने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम के बाहर अग्निशमन यंत्र लगाये गये है एवं परिसर में ही 03 अग्निशमन वाहन तैनात किये गये है। उन्होने बताया कि बगवाड़ा मंडी में ही सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम बनाया गया है जिसमे अधिकारियों द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।
इसके उपरांत मस्तु दास ने बगवाड़ा मंडी में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाये। इसके उपरांत उन्होने स्ट्रांग रूम पर पैनी नजर रख रहे सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सहायक रिटर्निंग आफिसर डॉ0 अमृता शर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि मौजूद थे।