हरदोई। ससुराल पहुंचे पति ने वहां अपनी पत्नी को लाठी-डंडे से इस तरह पीटा कि उसकी वहीं पर मौत हो गई। बेनीगंज कोतवाली के प्रतापनगर में हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस ने हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।बताते हैं कि सीतापुर जि़ले के नहर चौराहा थाना मिश्रिख निवासी सर्वेश की शादी बेनीगंज कोतवाली के प्रतापनगर निवासी प्रेम की बहन 35 वर्षीय गीता के साथ हुई थी।गीता दो दिन पहले ही अपने मायके प्रतापनगर आई हुई थी। शुक्रवार को सर्वेश भी पीछे से ससुराल आ गया।प्रेम ने बताया है कि किसी बात पर उसकी बहन गीता और बहनोई सर्वेश के साथ कहासुनी होने लगी। उसी बात प सर्वेश लाठी-डंडे से गीता को बेरहमी से पीटने लगा। सर्वेश उसे तब तक पीटता रहा,जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई। पत्नी की इस तरह की गई हत्या की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने हत्यारे सर्वेश को दबोच लिया।गीता के तीन बच्चे हैं। उसके मायके वालों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।मामले की गहराई से जांच की जा रही है।