Aaj Ki Kiran

सर्विस रोड निर्माण की मांग को लेकर व्यापार मण्डल ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

Spread the love



काशीपुर। आरओबी निर्माण के चलते बदहाल बाजपुर रोड दुरुस्त कर यातायात सुचारू कराये जाने के संबंध में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की काशीपुर इकाई ने उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि एमपी चौक के समीप पिछले पांच वर्षों से रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते बदहाल हुई बाजपुर रोड को दुरुस्त कराया जाए, क्योंकि करीब पांच वर्षों से बन रहे इस आरओबी से निर्माणाधीन परिसर के आसपास के व्यापारियों का व्यापार किस कदर चौपट रहा, यह किसी से छिपा नहीं है। वर्तमान में बाजपुर रोड के व्यापारियों की हालत खराब हुई पड़ी है। चैती मेले के दौरान दो जून की रोजीरोटी बेहतर ढंग से कमा-खा लेने वाले व्यापारी पिछले चार वर्षों से चैती मेले के दौरान असहाय बने रहे और इस बार भी इनके हाथ कारोबार के नाम पर शायद ही फूटी कौड़ी लगी हो। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की काशीपुर इकाई ने गुजारिश की कि बाजपुर रोड पर सर्विस रोड का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाये अन्यथा पीड़ित व्यापारी बंधुओं की आवाज बुलंद करते हुए व्यापार मंडल की काशीपुर इकाई आंदोलन का बिगुल बजाने और भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होगी। यदि मजबूरन ऐसा करना पड़ा तो इसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय नगर प्रशासन एवं आरओबी निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर/कॉन्ट्रेक्टर की होगी। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रभात साहनी, जगजीत सिंह, सिद्वांत चौहान, बरीत कुमार, अमन बाली, जगमोहन सिंह बंटी, पवनीत सिंह, अमित कक्कड़, बलविन्दर सिंह भल्ला, )षि बाठला, आशु वोहरा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *