ठाकुरद्वारा । डिलारी थानाक्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक सर्राफ से तमंचे के बल पर जेवर और नकदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफ की पिटाई भी की। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। डिलारी थानाक्षेत्र के जटपुरा गांव निवासी मोहित वर्मा की मासूमपुर गांव में सोने चांदी के जेवर बेचने की दुकान है। मोहित ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे दुकान बंद करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। उन्होंने अपना बैग कंधे पर टांग रखा था। इसमें जेवर, नकदी और लैपटाॅप थी। मासूमपुर और जटपुरा गांव के बीच रास्ते में तीन युवक दिखाई दिये। एक के हाथ में हेलमेट था। कुछ ही दूर पर बाइक भी खड़ी थी। युवकों ने हाथ से इशारा कर मोहित से बाइक रुकवाने का प्रयास किया। मोहित ने बताया कि उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने बाइक नहीं रोकी। इसके बाद बदमाशों ने पीछा कर ओवरटेक कर बाइक गिरा दी। तीनों बदमाशों ने मोहित को तमंचे का भय दिखाकर बैग छीन लिया। मोहित ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। मोहित ने बताया कि आरोपियों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद बदमाश गोली मारने की धमकी देकर जटपुरा की ओर भाग गए। बदमाशों के चले जाने के बाद मोहित ने एक राहगीर से मोबाइल लेकर यूपी 112 और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। वहीं सर्राफ की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।