काशीपुर। एक सर्जिकल के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुुंची दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था। वहीं तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया है।
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर लाइन स्थित डीनए मार्केट में जितेन्द्र गोयल पुत्र त्रिलोक चन्द्र गोयल की जय लक्ष्मी सर्जिकल के नाम से दुकान है तथा उनका गोदाम सिंघान होली के समीप है। शुक्रवार प्रातः करीब 11 बजे जब जितेन्द्र गोयल गोदाम से सामान निकालने गये तो गोदाम में आग लगी हुुई थी। जितेन्द्र गोयल गोयल ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं जितेन्द्र गोयल ने बताया कि आग में उनका करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार यूसुफ अली ने आग में हुए नुकसान का आंकलन किया। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक से नुकसान का जांच कराकर उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी। दमकल विभाग की टीम में एसआई चंदन सिंह, अर्जुन सिंह, दीपक राठौर आदि रहे।