नवादा । देश के लिए महंगाई बड़ा मुद्दा है।इसमें सबसे अधिक चर्चा पेट्रोल-डीजल और सरसों तेल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है।फिलहाल बाजार में सरसों तेल की कीमत 80 से 250 रुपये प्रति लीटर है। इस महंगाई के बीच कहीं से सरसों के तेल की मुफ्त जुगाड़ हो जाए तब क्या बात है। नवादा बाइपास में शुक्रवार की सुबह ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब सरसों तेल से भरे ऑयल टैंकर के पलट जाने के बाद आसपास के ग्रामीण तेल लूटने के लिए जुट गए। नवादा बाइपास के बाबा के ढाबा के समीप एक आयल टैंकर पलट गया।इसमें कच्चा सरसों का तेल भरा हुआ था।टैंकर के पलटते ही आसपास के ग्रामीण तेल को लूटने पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक टैंकर कोलकाता से पटना होते हुए नेपाल जा रहा था। मगर रास्ते में ही वह टैंकर पलट गया।हालांकि, ड्राइवर और खलासी दोनों सुरक्षित हैं।दोनों को आंशिक रूप से चोट लगी है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
टैंकर के पलटने के बाद नवादा बाइपास में बिल्कुल अलग ही तस्वीर देखने को मिली।बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं तेल को लूटने के लिए पहुंचे हुए थे। जिससे जो बन पड़ रहा था वह उसी बर्तन में तेल को इकट्ठा करने में लगा था।लोग बड़ी संख्या में तेल लूटने के लिए आज जूट हुए थे।मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरसों का कच्चा तेल रिफाइन होने के लिए कोलकाता से नेपाल जा रहा था, मगर ड्राइवर के सो जाने से टैंकर अनियंत्रित होकर एनएच किनारे पलट गया, जिससे यह घटना हुई।फिलहाल दोनो ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।