अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )। राम सरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुरा पदार्थ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से जुड़े तथ्यों पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सम्मिलित छात्र/छात्राओं ने अपने विचारों को प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया भाषण प्रतियोगिता में उत्तम प्रस्तुति के आधार पर कुमारी नाजिया प्रथम कुमारी नरगिस द्वितीय एवं हर्षदेव तृतीय स्थान पर रहे इसके उपरांत वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधनाचार्य जगदीश सक्सेना ने की। कुमारी कोमल शर्मा, कुमारी नेहा ,नाजिया, यशी, बंदना, पायल, खुशीआदि ने प्रतिभाग किया । अंत मे प्रधानाचार्य ने उपस्थित लोगों से सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों एवं विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार ने किया