Aaj Ki Kiran

सरकारी हैंड पंप रिबोर के दौरान ठेकेदार ने मानक के विपरीत डाला 45 फीट पाइप, ग्रामीणों का विरोध, एसडीएम से शिकायत

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
सरकलाडा परम के प्रधान सुशील कुमार ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनके गांव में आयुष्मान केंद्र का निर्माण कराया गया था उस दौरान एक सरकारी हैंडपंप को उखाड़ कर ठेकेदार द्वारा रिवोर करा कर हैंड पंप लगा था हैंडपंप खराब होने के बाद शिकायत करने पर तार के लोगों ने जब पाइपलाइन निकाली तो उसकी पाइप लाइन मात्र 45 मिनट निकली l सरकारी हैंड पंप की पाइप लाइन 155 फीट आधारित है।इससे कम का पानी पीने योग्य नहीं है Iकुछ लोगों ने बताया कि और के दौरान ठेकेदार शेष बची पाइपलाइन को उठाकर ले गया Iजिससे की संपत्ति को नुकसान के साथ-साथ प्रदूषित पानी पीने के लिए ग्रामीण मौजूद हैं | सूचना पर ग्रामीणों की मौके पर भीड़ एकत्र हो गई | गांव के जय सिंह यादव ग्राम प्रधान सुशील कुमार,मनोज कुमार,आदि ने सही मानक के अनुसार हैंडपंप लगवाए जाने की मांग की Iठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *