भोपाल। कमला नगर थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की
शिकायत पर एक ब्यूटीशियन के खिलाफ 10 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है। शातिर महिला ने छह लोगों को सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपये हड़पे हैं। पुलिस आरोपित महिला की तलाश कर रही है। कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक लक्ष्मी बाई (60), डी-सेक्टर नेहरू नगर में रहती है। वर्ष 2017 में महिला की पहचान नेहरू नगर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली कुसुम विश्वकर्मा नाम की महिला से हुई थी। कुसुम ने लक्ष्मी बाई को झांसा देते हुए कहा था कि उसकी सरकारी विभाग के बड़े अफसरों से जान-पहचान है। रुपये देने पर वह किसी की भी सरकारी नौकरी लगवा सकती है। उसी समय एनएचएम में भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी हुआ तो लक्ष्मी बाई ने
कुसुम से अपने भांजे-भांजी की नौकरी लगवाने के लिए संपर्क किया। महिला ने नौकरी लगवाने का भरोसा देते हुए इसके लिए रुपयों की मांग की। कुसुम की बात पर विश्वास करते हुए लक्ष्मी बाई ने अपने छह रिश्तेदारों की नौकरी लगवाने के लिए 10 लाख रुपये कुसुम को दे दिए। समय बीतता रहा, लेकिन किसी की भी नौकरी नहीं लगी। उधर कोरोना काल में एनएचएम के जारी विज्ञापन के आधार पर लोगों की नौकरी
भी लगी, लेकिन उनमें लक्ष्मी बाई के किसी भी रिश्तेदार का नाम नहीं आया। लक्ष्मी बाई ने जब कुसुम से इस बारे में बात की, तो वह शीघ्र नौकरी लगवाने का विश्वास दिलाते हुए बात को टालती रही। धोखाधड़ी का संदेह होने पर लक्ष्मी बाई ने कुसुम से रुपये वापस करने को बोला, तो वह टालमटोल करने
लगी। परेशान होकर लक्ष्मीबाई ने घटना की लिखित शिकायत थाने में कर दी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने जालसाज महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।