अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा , मुरादाबाद
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामूवाला गणेश पर जिला कमेटी की बैठक आयोजित की गई l जिसमें किसान नेता प्रीतम सिंह ने बताया कि सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों को धान बेचने हेतु अपना पंजीकरण कराना पड़ता है लेकिन कुछ राजस्व अभिलेखों में अंतर होने पर उप जिला अधिकारी ठाकुरद्वारा से सत्यापित की रिपोर्ट ऑनलाइन लगाई जाती है l जिसमें किसान अपने हल्का लेखपालों से रिपोर्ट तथा सत्यापित करवाकर तहसील में बैठने वाले कर्मचारी इमरान हुसैन पर जमा कर देते हैं l लेकिन किसानों के तीन-चार दिन चक्कर लगाने के बाद भी पंजीकरण सत्यापित नहीं किए जाते हैं l जबकि जबकि किसानों के पंजीकरण का विवरण हल्का लेखपाल तथा खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश की साइड पर पहुंच जाता है l कार्यालय पर लगातार पंजीकरण सत्यापित ना होने की शिकायतें आ रही है l लेकिन कर्मचारी इमरान का पता नहीं चलता कि वह किसानों से चाहते क्या हैं किसान धर्मपाल सिंह हरपाल सिंह आदि ने 3 दिन पहले हल्का लेखपालों से सत्यापित करा कर रजिस्ट्रेशन इमरान हुसैन को दिए थे l और प्रतिदिन मौखिक रूप से कहा जा रहा है लेकिन किसानों को कभी साइड ने चलना कभी यह कहकर टालमटोल करता चला रहा है l कह देता है तुम्हारा रजिस्ट्रेशन सत्यापित हो गया है लेकिन किसानों के पंजीकरण सत्यापित नहीं हो पा रहे हैं lआक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन कर बैठक में जिला सचिव कैलाश सिंह हर स्वरूप सिंह कॉमरेड वीर सिंह सुरेंद्र सिंह नरेश सिंह आदि मौजूद रहे l