0- राज्यों को रात्रि कर्फ्यू समेत जरुरी उपायों करने को कहा
नई दिल्ली। देश में कोरोना के तीव्र संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद उसके फैलाव को देखते हुए गुरुवार को केंद्र न सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को आगाह किया। केंद्र सरकार ने कहा कि इस वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियात बरती जाएं। सारी सावधानियों का पालन करते हुए भीड़ नियंत्रण के उपाय करें और आगामी त्योहारों को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू समेत अन्य उपाय किए जाएं।
राज्यों को जिलों में नए मामलों के समूहों की निगरानी करने की सलाह दी गई है। केंद्र ने राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय स्तर पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है। केंद्र ने कहा है कि राज्य बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम लागू कर सकते हैं। कंटेनमेंट को लेकर राज्यों को सलाह दी गई है कि जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन और बफर जोन अधिसूचित करें। केंद्र ने कहा कि राज्य पहले टीके की खुराक का 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करें और फिर दूसरे डोज के पात्र लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाए।
चुनावी राज्यों को दिए ये निर्देश
केंद्र ने उन राज्यों, जहां निकट भविष्य में चुनाव होने जा रहे हैं, को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 टीकाकरण को तेजी से पूरा करें। जिन जिलों में कम टीकाकरण हुआ है, वहां ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए वंचित तबकों को जल्दी से टीके लगाएं। केंद्र ने गुरुवार को मतदान वाले राज्यों के प्रशासन को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कहा कि खासकर उन जिलों में जहां अब तक टीकाकरण का कवरेज कम रहा है। केंद्र ने प्रशासन से कोरोना के खिलाफ बिना टीका पाए लोगों की रक्षा के लिए जल्द से जल्द टीका लगाने का निर्देश दिया है। केंद्र की ये सलाह उस दिन आई जब देश में कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के साथ-साथ दैनिक कोविड-19 के आंकड़ों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसको लेकर दिन में समीक्षा बैठक की गई थी।
इन राज्यों पर ज्यादा ध्यान
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा सहित कई राज्यों में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव की तैयारी के साथ, कई जगहों पर चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू हो गया है और रैलियों में बड़ी भीड़ दिखाई देने लगी है। डर है कि इनमें से कोई भी जगह कोरोनावायरस के प्रसार के लिए संभावित हॉटस्पॉट में बदल सकती है। इसी को देखते हुए केंद्र ने गुरुवार को चुनाव वाले राज्यों के प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण में तेजी लाई जाए, विशेष रूप से उन जिलों में जहां अब तक कम कवरेज देखा है ताकि कमजोर आबादी की रक्षा की जा सके।
टीकाकरण में तेजी लाएं राज्य
केंद्र ने राज्यों से उन लोगों के लिए 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के लिए भी कहा, जिन्हें अभी तक वायरस के खिलाफ अपनी पहली खुराक भी नहीं मिली है और दूसरी खुराक के पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए भी कहा है। केंद्र ने उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जहां टीकाकरण कवरेज राष्ट्रीय औसत से नीचे है, घर-घर टीकाकरण अभियान को मजबूत करने का आह्वान किया। इसने राज्यों से आगामी त्योहारी सप्ताह से पहले स्थानीय प्रतिबंधों और पाबंदियों पर विचार करने को भी कहा। कंटेनमेंट जोन के संबंध में, राज्य वहां रात में कर्फ्यू लगा सकते हैं और नए कोविड क्लस्टर के मामले में बड़ी सभाओं, विशेष रूप से अधिसूचित कंटनमेंट क्षेत्र, बफर जोन का सख्त नियमन सुनिश्चित करने होंगे।