सम्पत्ति बंटवारे को लेकर छोटे भाई की दिनदहाडे कुल्हाड़ी से हत्या

Spread the love

लखनऊ। रामदासपुर में सम्पत्ति के विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। चीख-पुकार सुनकर दौड़े भाई के पत्नी और बेटे पर भी आरोपी ने जानलेवा हमला कर दिया, इसमें वे भी घायल हो गए। बीच रास्ते में दिनदहाड़े हत्या के बाद आरोपी परिवार समेत फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर आई पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कर पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सका।
रामदासपुर निवासी शिवकुमार (48) का अपने बड़े भाई राजकुमार से जमीन बंटवारे को लेकर काफी समय से झगड़ा था। गुरुवार को शिव खेत में खाद डालने के बाद घर लौट रहा था। रास्ते में उसे राजकुमार ने बेटे नीलेश, पवन, अमन और पत्नी प्रेमा देवी के साथ रोक लिया। सम्पत्ति के बंटवारे को लेकर राजकुमार और शिवकुमार के विवाद बढ़ने पर राजकुमार ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह गम्भीर घायल हो गए। खून से लथपथ शिवकुमार बचने के लिये वहां से भागा। उसकी चीख पुकार सुनकर पत्नी कमला और बेटा पिंटू वहां पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे। इस पर राजकुमार व उसके बेटों ने कमला और पिंटू पर भी हमला कर दिया। इस बीच खून से लथपथ होकर गिरे शिवकुमार की अत्यधिक खून बह जाने से उसने दम तोड़ दिया। कुछ ग्रामीण शिवकुमार को अस्पताल लेजाने पर डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello