काशीपुर। समर्पण फाउंडेशन द्वारा गोवर्धन उत्सव नागनाथ मंदिर स्थित गौशाला में गौसेवा के रूप में मनाया गया। मंदिर द्वारा बाबा बालकनाथ गौशाला संचालित की जाती है जिसमें लगभग 45 गौवंश का पालन किया जाता है। आज समर्पण फाउंडेशन के सदस्यों ने आपसी सहयोग से गौसेवा के रूप में खल, चोकर, गुड़ आदि गौशाला को प्रदान किया एवं सदस्यों ने उनकी सेवा भी की, जिसमें उनके परिवार के बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर उत्साह पूर्वक सहभागिता की।
समर्पण फाउंडेशन ने भविष्य में भी गौशाला के लिए हर यथासम्भव सहयोग का प्रयास करने का आश्वासन दिया तथा सामाजिक संस्थाओं व समाज से अपील की कि वो अपने स्तर से गौसंरक्षण में यथासम्भव सहयोग करें। इस दौरान महंत अमरनाथ प्रशांत, रवि गोस्वामी, विमल माहेश्वरी, राजीव गुप्ता, सर्वेश शर्मा, अभिषेक पाठक, धीरज अग्रवाल, विपिन अरोरा, अमित अग्रवाल, सुदर्शन यादव, मीरा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।