Aaj Ki Kiran

समर स्ट्डी हॉल के विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन

Spread the love




काशीपुर। देवभूमि सहोदय के तत्वाधान में आयोजित इंटर स्कूल एथलेटिक्स मीट का आयोजन विगत 26 व 27 अक्टूबर को मारिया असम्प्टा स्कूल काशीपुर में किया गया, जिसमें काशीपुर क्षेत्र के 18 विद्यालयों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में समर स्ट्डी हॉल विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं ने अलग-अलग वर्गों में प्रतिभाग किया, जिसमें सीनियर बालक वर्ग में सक्षम प्रताप ने 1500 व 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 400 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में 100 व 200 मीटर दौड़ में निष्ठा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा 400 मीटर दौड़ में अवंतिका सिंह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में पूजा रावत द्वितीय स्थान पर रही तथा बालक वर्ग में 1500 मीटर दौड़ में ललित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सब जूनियर बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ में दीपांशी भारद्वाज तीसरे स्थान पर रही। सब जूनियर बालक वर्ग में गुरतेज सिंह 200 मीटर दौड़ में प्रथम तथा 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहे। जूनियर बालिका वर्ग में हर्षिता पवार ने शॉटपुट में द्वितीय स्थान तथा डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में जशनप्रीत सिंह ने शॉटपुट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर जूनियर बालक बालिका सामूहिक रिले में ललित सिंह, दीपांशी भारद्वाज, पूजा रावत तथा दक्ष चौरसिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर सीनियर सामूहिक रिले में निष्ठा, रिहान, सक्षम व सौम्या द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में गुरतेज सिंह ने इंडिविजुअल चैंपियनशिप जीती। खिलाड़ियों की जीत पर विद्यालय की अध्यक्षता श्रीमती मुक्ता सिंह तथा प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने व समस्त स्टाफ ने उन्हें बधाई दी। साथ ही कोच गीता भारद्वाज के कार्य की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *