
काशीपुर। समर स्टडी हॉल स्कूल के प्रांगण मे चल रही इन्टर स्कूल फुटसॉल टूर्नामेन्ट प्रतियोगिता के आखिरी दिन खेले गये मैचांे मंे पहला सेमीफाइनल मैच समर स्टडी हॉल व शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमंे समर स्टडी हॉल 2-0 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच ओरीसन स्कोलास्टिका एवं सांई पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमंे ओरीसन स्कोलास्टिका स्कूल पेनल्टी शूट आउट में विजयी रहा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच समर स्टडी हॉल और ओरीसन स्कोलास्टिका स्कूल के बीच खेला गया जिसमे ओरीसन स्कोलास्टिका स्कूल पेनल्टी शूट आउट में विजयी रहा। प्रतियोगिता मंे बेस्ट गोल कीपर मे कुशाग्र दिवाकर ;समर स्ट्डी हॉल स्कूलद्ध, बेस्ट स्ट्राइकर मंे रिषभ रावत ;ओरीसन स्कोलास्टिका स्कूलद्ध, बेस्ट डिफेंडर मे आदर्श कुमार ;ओरीसन स्कोलास्टिका स्कूलद्ध, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट में प्रभगुन सिंह ;समर स्टडी हॉल स्कूलद्ध, फेयर प्ले मे शिवालिक होली माउण्ट एकेडमी स्कूल रहा। निर्णायक की भूमिका मे गौरव बिष्ट, अजय नेगी, राहुल बिष्ट, पंकज, अमीषा खत्री एवं दीपेन्द्र बिष्ट रहे। स्कूल की विजयी टीमो को अतिथि बीबी भट्ट, श्रीमती उमा वातसल्य, राहुल पैगिया, कवीन्द्र डसीला, श्रीमती शिखा गौतम, जगतार सिंह पन्नू, कुलदीप सिंह, सलीम व श्रीमती मुक्ता ंिसंह ने ट्राफी प्रदान की। संचालन श्रीमती पूनम अरोरा एवं श्रीमती अनीता तिवारी ने किया। इस अवसर पर अनुज भाटिया, रवि कुमार सिंह, अनुराग कुमार सिंह, मनु अग्रवाल, सुमित बिष्ट, गीता भारद्वाज, निधि गुप्ता, शुभांगी गुप्ता एवं भूपेन्द्र सिंह उपस्थित थे।