समर स्टडी हॉल विद्यालय में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय में सड़क सुरक्षा माह ;15 जनवरी से 14 फरवरीद्ध के अंतर्गत काशीपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा छत्तीसवां सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना था।
कार्यक्रम में ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज कुमार तथा एडिशनल एसआई अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, निर्धारित गति सीमा, सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों पर प्रकाश डाला। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व समाज को भी इसके लिए प्रेरित करें। विद्यालय प्रबंधन व विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीरज कुमार तथा एडिशनल एस आई अरुण कुमार व ट्रैफिक पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और उनमें अनुशासन व जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
