समर स्टडी हॉल विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग आयोजित की

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय में आइ एजुकेशनलाइज ग्रुप द्वारा छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग आयोजित की गई, जिसमें पांच यूनिवर्सिटियों ;एमआईटी डब्ल्यूपीयू यूनिवर्सिटी, एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, आईसीएफएटी यूनिवर्सिटी एवं महेन्द्रा यूनिवर्सिटीद्ध के प्रशिक्षित परामर्शदाताओं ने छात्रों को अनुशासन में रहकर, आत्मविश्वास व लक्ष्य प्राप्ति के विभिन्न उपायों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया व साथ ही प्रत्येक छात्र के साथ परस्पर संवाद कर उनके शिक्षण कौशल का मार्गदर्शन किया, ताकि वे भविष्य में अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाते हुए सफलता प्राप्त कर सके। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता तुपार पांके व दूसरी वक्ता श्रीमती वर्मा थीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने सभी वक्ताओं का स्वागत किया व छात्रा आकांक्षिका द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया।