समर स्टडी हॉल में अग्निशमन विभाग द्वारा ज्ञानवर्धक कार्यक्रम व मॉकड्रिल का आयोजन

काशीपुर। समर स्टडी हॉल विद्यालय में अग्निशमन विभाग द्वारा एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम व मॉकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अग्निशमन अधिकारी राजकुमार सिंह द्वारा विद्यार्थियों को फायर से संबंधित जानकारी दी गई तथा किसी भी दुर्घटना से हम किस प्रकार बच सकते हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण दिया गया और विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि ऑक्सीजन फ्यूल तथा फ़्लैश प्वाइंट से आग उत्पन्न होती है और उससे हम किस प्रकार अपना बचाव कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने विद्यार्थियों को यह भी बताया कि किस प्रकार आग लगने पर रेस्क्यू किया जाता हैं और उसके उपरांत प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है और फायर टेंडर किस प्रकार आग बुझाने तथा रेस्क्यू में मदद करता है। साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त की कि सिलेंडर में आग लग जाने पर किस प्रकार हम उस आग को नियंत्रित कर सकते हैं। कार्यक्रम में दमकल विभाग से चालक सुमित, फायरमैन अर्जुन सिंह, सोमवीर पंवार, राहुल शाह, एवं फायर वूमेन भावना आर्या, सीता, नीतू, नमिता व राधिका आदि ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यक्षता श्रीमती मुक्ता सिंह, श्रीमती दीपाली सिंह, प्रधानाचार्य अनुज भाटिया उपप्रधानाचार्य मनु अग्रवाल व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
