छपरा। छपरा जिले के मांझी थानाक्षेत्र के कलान गांव में रात को एक सनकी पति ने सब्जी में कम नमक होने पर पत्नी को धारदार हथियार से काट दिया। मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कलान गांव निवासी 55 वर्षीय प्रभु राम ने रात करीब 10 बजे अपनी पत्नी की फंसुली से वार कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी की गर्दन तथा पीठ पर तीन स्थानों पर वार किया, जिससे लहूलुहान होकर पत्नी गामा देवी ने मौके पर मर गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी से खाना मांगा। खाने के दौरान उसने अपनी पत्नी से सब्जी में नमक कम होने की शिकायत की। इस पर दोनों में कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि पति ने धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। अन्य परिजनों के पहुंचने से पहले ही पत्नी की मौत हो गई।
मांझी थाना पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी पति ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने का काम करता है। कई ग्रामीणों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पति शराब के नशे में धुत था।