सफाई के प्रति जागरूक करने हेतु किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन

काशीपुर। शहर को साफ स्वच्छ सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए महापौर दीपक बाली कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनके प्रयासों से आज यहां दिल्ली से आई लोक कलाकारों की एक टीम ने यहां विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक दिखाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यह कार्यक्रम ’17 से 26 जनवरी’ तक चलेगा।
दिल्ली से यहां पहुंची कलाकारों की इस टीम का पहले नगर निगम सभागार में महापौर दीपक बाली, नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, डॉ. अमरजीत सिंह साहनी, कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के सामने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। उसके बाद लोक कलाकारों की यह टीम महाराणा प्रताप चौक, टांडा तिराहा और रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंची और लोगों को शहर की साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट चौधरी समरपाल सिंह जसवीर सिंह सैनी नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष तथा पार्षद पिता कैलाश चंद्र प्रजापति एडवोकेट भाजपा नेता रवि पाल स्वयं सहायता समूह की रेनू नौटियाल फेमीदा दीपा अरोड़ा बबीता पाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। नगर निगम द्वारा समस्त नागरिकों से अपील की गयी है कि वे इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें, जहाँ भी कलाकारों की टीम दिखाई दे, वहीं रुकें, देखें और संदेशपूर्ण नुक्कड़ नाटक का अनुभव करें।
