Aaj Ki Kiran

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस ने निकाली रैली

Spread the love



काशीपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देेशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत काशीपुर मंे भी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसके तहत जगह-जगह होर्डिंग व बैनर लगाये व पुलिस द्वारा बाइक रैली निकालकर जनता को जागरूक किया गया। बाइक रैली में पुलिस के साथ-साथ जागरूक नागरिकों ने भी प्रतिभाग किया। यह सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा।
जीजीआईसी के सामने स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी अभय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। रैली नगर में मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, रामनगर रोड, स्टेशन रोड सहित नगर के सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। रैली में हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोग शामिल हुए, जिन पर लिखा था। तेज गति से वाहन न चलायें, दोपहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करें, तीन सवारी न बैठें, बच्चों को वाहन न दें। रोड पर अपनी ही साइड चलें आदि जानकारी दी गयी। रैली में एसडीएम अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा भी शामिल रहे। इनके अलावा खालासा फाउंडेशन सहित अन्य जागरूक नागरिक भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *