काशीपुर। हाईवे पर हुए हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात करीब पौने ग्यारह बजे कुंडा थाना पुलिस को सूचना मिली कि थाने के निकट हाईवे पर हुई दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि ट्रक संख्या यूके-04 सीबी-5153 का आगे का दाहिना हिस्सा क्षतिग्रस्त है तथा ट्रक में बैठे चालक का निचला हिस्सा ट्रक के क्षतिग्रस्त भाग में फंसा हुआ है। पुलिस ने राह चलते ट्रक चालकों की मदद से किसी तरह क्षतिग्रस्त भाग से चालक को बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार उक्त चालक के दोनों पैरों में काफी चोट हैं। ट्रक चालक ने अपनी पहचान दीपक सिंह पुत्र बच्ची सिंह निवासी सीएमडीटी स्कूल रामनगर जिला नैनीताल के रूप में कराते हुए बताया कि लकड़ी का भूसा भरा ट्रक सड़क किनारे खड़ा था, जिससे वह देख नहीं पाया और पीछे से उसमें जा टकराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक को सुरक्षा की दृष्टि से थाना परिसर में लाकर खड़ा किया है।